Paltan Movie
Based on the Nathu La military clashes of 1967 which took place along the Sikkim border, Paltan showcases an untold story of the Indian forces facing off in an intense battle to ward off a Chinese infiltration. Paltan, a war drama, focuses on the hard-hitting truth of India's relations with China, and how it is important to acknowledge that China, an enormous power in world politics, poses to be a huge threat to India.
Initial release: 7 September 2018 (USA)
Director: J. P. Dutta
Based on the Nathu La military clashes of 1967 which took place along the Sikkim border, Paltan showcases an untold story of the Indian forces facing off in an intense battle to ward off a Chinese infiltration. Paltan, a war drama, focuses on the hard-hitting truth of India's relations with China, and how it is important to acknowledge that China, an enormous power in world politics, poses to be a huge threat to India.
Initial release: 7 September 2018 (USA)
Director: J. P. Dutta
बॉर्डर और एलओसी कारगिल जैसी फिल्में बनाने वाले जेपी दत्ता अब एक और देशभक्ति आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं. 'पलटन' नाम की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
जेपी दत्ता की ये फिल्म चीन के साथ हुई 1967 की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सेना ने 1962 के युद्ध में मिली हार का बदला लिया था. ट्रेलर में दिखाया गया है कि चीनी सेना किस तरह सिक्किम में भारतीय सीमा में घुसती, जिसका भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देती है. हालांकि, ट्रेलर में युद्ध के हालात और सेट डिजाइनिंग कमजोर दिखाई देते हैं. ट्रेलर में बताया गया है कि भारत ने 62 के युद्ध में अपने 1383 जवान खो दिए थे, 1047 जवान घायल और 1696 लापता हो गए थे.
पलटन में मुख्य भूमिका जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर, लव सिन्हा, हर्षवर्धन राणे, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी आदि निभा रहे हैं. मूवी में पहले अभिषेक बच्चन को भी कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. खबर है कि सोनू सूद के मुकाबले कम रोल होने की वजह से उन्होंने पलटन से किनारा कर लिया
हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी. मूवी में काम कर रहे लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक सामने आया है. तस्वीरों में सभी आर्मी गेटअप में दिख रहे हैं.
बता दें कि पलटन से जेपी दत्ता 12 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वे वॉर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता को बड़ी हिट का इंतजार है. उनकी फिल्म रिफ्यूजी, उमराव जान और LoC करगिल ने खास बिजनेस नहीं किया था. पलटन उनका महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.
Movie....download coming soon
No comments:
Post a Comment